अवैध खनन पर लगेगी रोक

सासाराम: रामेश्वरगंज-चलनिया मुहल्ले में दो गुटों के बीच हुई में मारपीट व गोलीबारी की जांच करने पहुंचे जोनल आइजी एके आंबेडकर से स्थानीय लोगों ने मिल कर जिले में हो रहे पत्थर व बालू के अवैध खनन रोकने की मांग की. लोगों ने पत्थर व बालू माफिया से पुलिस की मिलीभगत से शिकायत की. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 8:57 AM

सासाराम: रामेश्वरगंज-चलनिया मुहल्ले में दो गुटों के बीच हुई में मारपीट व गोलीबारी की जांच करने पहुंचे जोनल आइजी एके आंबेडकर से स्थानीय लोगों ने मिल कर जिले में हो रहे पत्थर व बालू के अवैध खनन रोकने की मांग की. लोगों ने पत्थर व बालू माफिया से पुलिस की मिलीभगत से शिकायत की.

लोगों ने एसपी को बताया कि शुक्रवार की शाम एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया से अवैध रूप से पत्थर लदे 22 ट्रैक्टर व दो डंपर जब्त किये गये थे. साथ ही, दस लोगों को गिरफ्तार भी किया था. प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, लेकिन पत्थर माफियाओं ने पत्थरबाजी करवा व दबाव डलवा कर सभी 24 वाहनों को कुछ ही घंटे में पुलिस से छुड़ा ले गये, जबकि छापेमारी के बाद वाहनों की सुरक्षा में डीएसपी अलख निरंजन चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय गुप्ता डेहरी थानाध्यक्ष संजीत कुमार के अलावे डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.

पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों की शिकायत गंभीरता से लेते हुए आइजी ने डीआइजी व एसपी को रोहतास समेत अन्य क्षेत्रों में पत्थर का अवैध खनन हर हाल में रोकने का निर्देश दिये.आइजी ने कहा कि पत्थर के अवैध खनन में शामिल पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. आइजी ने चेताया कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए उपाय किये जायें. अगर घटनाएं होती हैं, तो दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version