चोरी के पैसों से खूब की मौज
सासाराम (नगर) : लगभग डेढ़ माह पहले समाहरणालय स्थित डीटीओ ऑफिस का सेफ काट कर सात लाख 79 हजार 872 रुपये की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकार किया कि चोरी के पैसों से मौज–मस्ती की. आरोपितों ने चोरी के 62 हजार रुपये कोलकाता घूमने में खर्च किये, जबकि […]
सासाराम (नगर) : लगभग डेढ़ माह पहले समाहरणालय स्थित डीटीओ ऑफिस का सेफ काट कर सात लाख 79 हजार 872 रुपये की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकार किया कि चोरी के पैसों से मौज–मस्ती की.
आरोपितों ने चोरी के 62 हजार रुपये कोलकाता घूमने में खर्च किये, जबकि अन्य रुपयों को हिस्से के मुताबिक आपस में बांट लिया. इस बात का खुलासा चोरी मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों ने किया है.
एसपी विकास वर्मन ने बताया कि चोरी के मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम के प्रयास के बाद यह सफलता मिली. उद्भेदन के पीछे ऑपरेटर ज्योति कुमार व अन्य आरोपितों के बीच रुपये बंटवारे को लेकर हुआ मतभेद मुख्य कारण बना. ऑपरेटर को सर्विलांस पर रखा गया था.
एसपी ने बताया कि घटना में आठ लोग शामिल थे, जिसमें पांच के पास से चोरी के 2.19 लाख रुपये, बाइक व टीवी के साथ गिरफ्तार किया गया. हालांकि चोरी का मुख्य सरगना अनिल महतो समेत तीन फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है. पुलिस ने शहर के लश्करीगज मुहल्ले के चाय विक्रेता चंदन कुमार, अरुण कुमार, बादल कुमार, सतीश कुमार तथा डीटीओ ऑफिस में कार्यरत प्रतापगंज मुहल्ले का रहनेवाले कंप्यूटर ऑपरेटर ज्योति कुमार शामिल है, जबकि अनिल महतो, सूरज कुमार व पप्पू कुमार फरार हैं. एसपी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया.