मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा जनजाति समुदाय को

रोहतास में वनवासी तीर्थ मेले के उद्घाटन पर केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्री जूएल उरांव ने कहा बंजारी (रोहतास) : हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में सब कुछ दिया है. प्राकृतिक संसाधनों के हम रक्षक भी हैं व उपभोगी भी. इसलिए इस धरती का विकास किया जायेगा. साथ ही जनजाति समुदाय को समाज की मुख्य धारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:12 AM

रोहतास में वनवासी तीर्थ मेले के उद्घाटन पर केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्री जूएल उरांव ने कहा

बंजारी (रोहतास) : हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में सब कुछ दिया है. प्राकृतिक संसाधनों के हम रक्षक भी हैं व उपभोगी भी. इसलिए इस धरती का विकास किया जायेगा. साथ ही जनजाति समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए पारंपरिक सांस्कृतिक पहचान बनाये रखना भी जरूरी है.

ये बातें केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्री जूएल उरांव ने कहीं. वह रविवार को रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वनवासी तीर्थ मेले के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातियों के विकास के लिए केंद्र सरकार कई कदम उठा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आया हूं. यहां की समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराऊंगा.

कोशिश होगी कि अगली बार सड़क मार्ग से आऊं.’ उन्होंने कहा कि किले तक आनेवाली सड़कों का विकास किया जायेगा. इसमें केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी. श्री उरांव ने कहा कि पूर्वजों की इच्छा थी कि वह यहां एक बार अवश्य आएं. रोहतासगढ़ किला एक तीर्थस्थल है.

Next Article

Exit mobile version