22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद में जल्द निकलेगा टेंडर

सार्वजनिक स्थानों पर फाइवर के आधुनिक शौचालय लगाने पर सहमति डेहरी ऑन सोन : शहर में सफाई कार्य के लिए एक बार फिर एनजीओ की सेवा ली जायेगी. एनजीओ बहाली के लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जायेगा. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक के बाद मुख्य पार्षद शंभु राम व उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने […]

सार्वजनिक स्थानों पर फाइवर के आधुनिक शौचालय लगाने पर सहमति
डेहरी ऑन सोन : शहर में सफाई कार्य के लिए एक बार फिर एनजीओ की सेवा ली जायेगी. एनजीओ बहाली के लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जायेगा. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक के बाद मुख्य पार्षद शंभु राम व उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने यह जानकारी दी. दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नियम संगत टेंडर के लिए नप अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
शहर के सार्वजनिक स्थलों पर फाइवर युक्त आधुनिक शौचालय लगाने के लिए भी बोर्ड की बैठक में सहमति बनी. वर्ष 2013-14 में सड़क व नाला निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर टेंडर में भेजने के लिए विभाग के इंजीनियर को निर्देश दिया. खराब पड़े फॉगिंग मशीन को ठीक कराने, सड़कों व नालियों के किनारे गंदे स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर व चूना छिड़काव कराने को भी कहा गया. दूसरी ओर शहर को दुधिया रोशनी में नहलाने की योजना के तहत एलक्ष्डी लाइट के सवाल पर पार्षद विशाखा सिंह, धमरू चौधरी व अमरेंद्र कुमार ने कहा कि लाइटें लगाने के पहले सड़क व नालियों का निर्माण हो.
वहीं, पार्षद रिंकू सोनी ने नये विकास कार्यो के साथ एलक्ष्डी लाइट लगाने को कहा. यह भी कहा कि ठेकेदार को कार्य देने से पहले सभी तथ्यों की जांच कर ली जाये. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में कई कार्यो पर समीक्षात्मक चर्चा व अनुमोदन भी हुआ. बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मंजीत कुमार, अभियंता सिकंदर यादवेंद्र पार्षद में मोहन सिंह अख्तर, मोहन खां, सुशीला देवी, मदन प्रसाद, तपेश्वर सिंह, बिंदा देवी, अनीता देवी, रामदेव चौधरी, शोभा देवी, लालसा देवी व गिरजा देवी सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें