14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को पूछताछ के झंझट से मिलेगी निजात

समस्तीपुर : अब सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को किसी से पूछताछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें रेलवे की तर्ज पर ही अस्पताल में संचालित समस्त स्वास्थ्य सेवाओं और उसका लोकेशन ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से दिया जायेगा. मरीजों की सुविधा के लिए यह सेवा राउंड द क्लॉक जारी रहेगी. इस व्यवस्था को […]

समस्तीपुर : अब सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को किसी से पूछताछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें रेलवे की तर्ज पर ही अस्पताल में संचालित समस्त स्वास्थ्य सेवाओं और उसका लोकेशन ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से दिया जायेगा. मरीजों की सुविधा के लिए यह सेवा राउंड द क्लॉक जारी रहेगी. इस व्यवस्था को मूर्त रूप देने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर यह सेवा मरीजों को मिलनी शुरू हो जायेगी.
इससे मरीजों को जहां पूछताछ के झंझट से निजात मिलेगी. मरीजों को निजी अस्पतालों के लिए बरगलाने जैसी समस्या पर भी नकेल कसी जा सकेगी. इतना ही नहीं कर्मचारियों की कमी के कारण परेशानियों से जूझ रहे अस्पताल प्रशासन के उन स्वास्थ्य कर्मचारियों और चिकित्सकों को भी मुक्ति मिलेगी जिनसे स्वास्थ्य सेवा के दौरान ही पूछताछ के लिए मरीजों की भीड़ यदा कदा लग जाती है. जिसके कारण कई बार मरीज और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच नोकझोंक जैसी उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से भी उन्हें जूझना नहीं पड़ेगा.
पांच स्थलों का हुआ चयन
अस्पताल का लोकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने के लिए शुरू होने वाली नयी व्यवस्था को मूर्त रूप देने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. जिन पांच स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जाने की तैयारी की जा रही है उसमें ओपीडी, इमरजेंसी, इंडोर में एक एक यंत्र लगाये जायेंगे. जबकि अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार के निकट और एक यंत्र परिसर के बीचों बीच लगाने का निर्णय लिया गया है. वहीं एक यंत्र लेबर रूम के निकट भी लग सकता है. हालांकि इस पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है.
डीएस चैंबर से होगा कंट्रोल
राउंड द क्लॉक चलने वाली उद्घोषणा को जारी रखने के लिए अस्पताल परिसर स्थित अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय कक्ष में ही इसका
कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया है. ताकि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी उत्पन्न होने पर पदाधिकारी की सीधी नजर यहां तक पहुंच सके और उन्हें तत्काल दुरुस्त करने की दिशा में कदम उठाया जा सके. इस कंट्रोल रूम में विद्युत सप्लाई की व्यवस्था को फिर से खंगाला जा रहा है. वहीं उद्घोषणा कार्य में जरूरी अन्य उपकरणों को लगाये जाने के लिए भी स्थान तय किया जा
रहा है.
एनजीओ के माध्यम से होगा संचालन
इस नयी व्यवस्था का संचालन एनजीओ के माध्यम से होगा. इसकी जिम्मेदारी फिलवक्त उसी स्वयं सेवी संगठन को सौंपी जा रही है जिसके ऊपर पहले से अस्पताल के साफ सफाई और मरीजों को भोजन नाश्ते को देने की जवाबदेही सौंपी गयी है. अस्पताल प्रशासन इस नयी व्यवस्था को जल्द से जल्द चालू करने के लिए आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि उद्घोषणा कार्य को संचालित करने के लिए बिहार जनसेवा मंच भी तैयारियों में जुट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें