Advertisement
रोहतास की टीम पटना रवाना
सासाराम (ग्रामीण) : राज्य स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट-2015 के तरंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से 68 बच्चों की टीम रविवार को पटना के लिए रवाना हुई. टीम को प्रभाग प्रभारी जिआउल हक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 68 बच्चे चयनित किये गये हैं, जो विभिन्न […]
सासाराम (ग्रामीण) : राज्य स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट-2015 के तरंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से 68 बच्चों की टीम रविवार को पटना के लिए रवाना हुई. टीम को प्रभाग प्रभारी जिआउल हक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 68 बच्चे चयनित किये गये हैं, जो विभिन्न कई तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता नौ फरवरी से पटना में शुरू होगी. टीम को बस से भेजा गया. टीम बिहार शिक्षा परियोजन, रोहतास के प्रांगण से पटना के लिए अल्पहार के बाद रवाना हुई. इस दल में सात शिक्षक संजय कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, प्रेम प्रकाश, सीता देवी, किरण कुमारी व बबीता कुमारी हैं. प्रभाग प्रभारी जिआउल हक ने बताया कि तरंग प्रतियोगिता में दौड़, नृत्य व संगीत सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement