24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी समर्थकों ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका

सासाराम (ग्रामीण) : अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष मोरचा की जिला इकाई ने राज्य के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद व दल से निकालने की कोशिश के खिलाफ स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौराहे पर नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसके पूर्व संघर्ष मोरचा ने सैकड़ों की तादाद में बाल विकास विद्यालय के मैदान से जुलूस निकाला, जिसका […]

सासाराम (ग्रामीण) : अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष मोरचा की जिला इकाई ने राज्य के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद व दल से निकालने की कोशिश के खिलाफ स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौराहे पर नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसके पूर्व संघर्ष मोरचा ने सैकड़ों की तादाद में बाल विकास विद्यालय के मैदान से जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व अशोक राय न्याजी व उमेश कुमार ने किया. नेताओं ने कहा कि दलितों का अपमान बरदाश्त नहीं किया जा सकता.
जीतनराम मांझी के समर्थन में उतरे मोरचा के नेताओं ने कहा कि नीतीश की सोच छोटी है. मांझी कमजोर वर्ग के लोगों के मसीहा हैं. जुलूस में घनश्याम दास, रामेश्वर कुमार, हरेंद्र कुमार, कृष्णा राम, अरुण कुमार, अशोक कुमार, मनोरमा देवी व फुल कुमारी देवी सहित कई लोग शामिल थे. नेताओं ने कहा कि इसका खामियाजा नीतीश को भुगतना पड़ेगा.
उधर, बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ की जिला इकाई के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महामंत्री कमलेश कुमार राय के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुतला फूंका. नेताओं ने कहा कि जब जीतनराम मांझी गरीबों के लिए खजाना खोला तो नीतीश कुमार को यह बरदाश्त नहीं हुआ. नीतीश कुमार केवल गरीबों को आश्वासन देते रहे हैं. उनकी कथनी व करनी में काफी अंतर है.
मांझी जब गरीबों के लिए योजनाएं लाने व देने लगे तो नीतीश कुमार को बौखलाहट हुई कि अब राज्य का हीरों मांझी ही न हो जाये. इसी कड़ी में ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों ने करीब 10 वर्षो से 10 सूत्री मांगों को लेकर नीतीश कुमार से कई बार याचना की, लेकिन उन्होंने किसी का कुछ नहीं सुना. न्याय मिलने का मार्ग जब प्रशस्त हुआ तो अहंकारी नीतीश मांझी को हटाने की साजिश रची व कमजोर वर्ग के लोगों का अपमान किया. मौके पर भिखारी राम, रामानंद सागर, मनोज चौबे, रेहाना बेगम, विजेंद्र नट, मंसूर आलम, रवींद्र तिवारी व वीरेंद्र पाठक सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें