24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़ रहे करोड़ों के वाहन

जिले के थानों में जब्त वाहनों को लेकर पुलिस प्रशासन बेफिक्र नीलामी नहीं होने से हो रहा राजस्व का नुकसान सड़क किनारे खड़े जब्त वाहनों से आये दिन लगता है जाम सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले के करीब सभी थानों व वन विभाग के कार्यालयों में सैकड़ों वाहन सड़ रहे हैं. अगर, इन्हें नीलाम कर […]

जिले के थानों में जब्त वाहनों को लेकर पुलिस प्रशासन बेफिक्र
नीलामी नहीं होने से हो रहा राजस्व का नुकसान
सड़क किनारे खड़े जब्त वाहनों से आये दिन लगता है जाम
सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले के करीब सभी थानों व वन विभाग के कार्यालयों में सैकड़ों वाहन सड़ रहे हैं. अगर, इन्हें नीलाम कर दिये जाये, तो करोड़ों रुपये का राजस्व मिल सकता है. लेकिन, पुलिस व प्रशासन को इनकी नीलामी की फिक्र नहीं हैं. इन वाहनों की नीलाम करने की दिशा में सार्थक पहल नहीं की जा रही है.
जिले के थानों में सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां खड़ी हैं. इनमें दर्जनों वाहन बिल्कुल नये हैं. हालांकि, नयी गाड़ियों को जब जंग लगेगा, तो इनके वास्तविक मूल्य नहीं मिल पायेंगे और लाखों की क्षति पुलिस-प्रशासन को उठानी पड़ेगी. उधर, वन विभाग द्वारा अवैध पत्थर लदे दर्जनों ट्रकों को जब्त कर मुख्य सड़कों पर ही जहां-जहां खड़ा कर दिया गया है. जब्त वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन के पास जगह तक नहीं है.
वाहन को रिलीज करने की रुचि नहीं: वन विभाग द्वारा जब्त किये गये अधिकांश वाहनों के या तो कागजात नहीं हैं या फिर वाहनों की कीमत से ज्यादा उन पर टैक्स बकाया है. कई वाहनों के मालिकाना हक भी वर्तमान मालिक के पास नहीं हैं. चूंकि, वाहनों का मालिकाना हक नियमत: वर्तमान मालिक को नहीं सौंपा गया है.
जब्त वाहनों में कई दूसरे प्रदेशों के हैं, जो चोरी के वाहन भी हो सकते हैं. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को इसलिए मालिक भी थानों से रिलीज नहीं कराते हैं कि उसकी मरम्मत पर कीमत से ज्यादा ज्यादा खर्च आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें