Advertisement
नेहरू युवा मंडल के फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
फाइनल में चेनारी की टीम को 1-0 से हराया सासाराम (रोहतास) : नेहरू युवा मंडल जगदवनडीह के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की शाम डेहरी बनाम चेनारी की टीमों के बीच खेला गया. इसमें डेहरी ने चेनारी को 1-0 से हरा दिया. मैच का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी पदाधिकारी सह […]
फाइनल में चेनारी की टीम को 1-0 से हराया
सासाराम (रोहतास) : नेहरू युवा मंडल जगदवनडीह के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की शाम डेहरी बनाम चेनारी की टीमों के बीच खेला गया. इसमें डेहरी ने चेनारी को 1-0 से हरा दिया. मैच का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी पदाधिकारी सह क्रीड़ा प्रशिक्षक रवि भूषण पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
फाइनल में डेहरी की टीम के प्रेम बानरा के पास सुनील ने मैच के नौवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 एक शून्य से बढ़त दिला दी. चेनारी के कप्तान चंचल कुमार व रामजी सिंह ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए बराबरी करनी चाही, लेकिन डेहरी के खिलाड़ियों के आगे उनकी एक न चली. मैच में चेनारी की टीम को चार कॉर्नर भी मिले.
अंत में विजेता टीम को डीएवी के एनसीसी पदाधिकारी रवि भूषण पांडेय और उपविजेता टीम को करवंदिया पंचायत के मुखिया अजय कुमार व सरपंच संजय गुप्ता ने पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार को शिकंजय कुमार ने, तो फुटबॉलर प्रेम सागर व रामजी सिंह को पूर्व मुखिया विनोद साह ने पुरस्कृत किया. मैच में रेफरी सुनील कुमार व लाइंसमैन विनोद कुमार व विनय कुमार को वरीय नागरिक लक्ष्मण सिंह ने सम्मानित किया.
सभा का संचालन युवा मंडल के अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह ने कहा कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता करीब 20 वर्षो से आयोजित हो रही है. सभा को महेंद्र पासवान व कमला सिंह ने भी संबोधित किया. अंत में अतिथि रविभूषण पांडेय को युवा मंडल के अध्यक्ष ने स्मृति चिह्न् दिया. इस मौके पर ब्रजकिशोर यादव, चंदन साह व सुनील पासवान समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement