Advertisement
80 लीटर शराब, 590 किलो महुआ जब्त
उत्पाद विभाग ने इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कमरनगंज व सिकरियां बालू घाट के समीप की छापेमारी सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कमरनगंज व सिकरियां बालू घाट के समीप उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्र में शराब बरामद किया. उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद ने बताया कि छापेमारी में 590 किलो […]
उत्पाद विभाग ने इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कमरनगंज व सिकरियां बालू घाट के समीप की छापेमारी
सासाराम (ग्रामीण) : रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कमरनगंज व सिकरियां बालू घाट के समीप उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्र में शराब बरामद किया.
उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद ने बताया कि छापेमारी में 590 किलो जावा महुआ व 80 लीटर शराब बरामद की गयी. साथ ही, भारी मात्र में शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किये गये. पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.
हालांकि, छापेमारी में शराब भट्ठी चलानेवाला रामप्रवेश चौधरी पुलिस को देखते ही फरार हो गया. उस पर विभाग की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, लंबे समय से दोनों जगहों पर शराब बनायी जा रही थी. कई बार छापेमारी भी की गयी, लेकिन धंधेबाज पकड़ से बाहर रहा.
छापेमारी दल में उनके अलावा दीपक मिश्र, एएसआइ उत्पाद वीरेंद्र सिंह, सिपाही संजय सिंह, पिंटू साह व शंभुनाथ समेत भारी मात्र में पुलिस बल शामिल थे. उत्पाद निरीक्षक ने यह भी बताया कि कई अन्य जगहों पर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर शराब बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement