गया में नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों के रूट बदले
16 फरवरी तक रेलयात्राियों को होगी काफी परेशानी सासाराम (ग्रामीण) : मुगलसराय-हावड़ा रेलखंड पर गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ व नौ पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग के काम के कारण रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया गया है. सासाराम के स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि 11 […]
16 फरवरी तक रेलयात्राियों को होगी काफी परेशानी
सासाराम (ग्रामीण) : मुगलसराय-हावड़ा रेलखंड पर गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ व नौ पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग के काम के कारण रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया गया है. सासाराम के स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि 11 से 16 फरवरी तक कुछ ट्रेनों के रूट व खुलने के स्थान बदले गये हैं.
बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस व गया-मुगलसराय पैसेंजर का परिचालन बदला गया है. बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस गया के बजाय आरा होकर पटना जायेगी. जबकि गया-मुगलसराय पैसेंजर फेसर स्टेशन से चल रही है. शेष ट्रेनें पूर्व की भांति इसी मार्ग पर चलाये जायेंगे. हालांकि, ट्रेनों के मार्ग बदले जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.