19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में नासूर बना जाम

समस्या : अतिक्रमण व अवैध पार्किग से नहीं मिल रही निजात सासाराम (ग्रामीण) : शहर में सड़क जाम की समस्या दिनों-दिन नासूर बनते जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़कों पर अवैध तरीके से वाहनों की पार्किग, ठेला व रिक्शा लगाया जाना व नो इंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बड़े वाहनों का […]

समस्या : अतिक्रमण व अवैध पार्किग से नहीं मिल रही निजात
सासाराम (ग्रामीण) : शहर में सड़क जाम की समस्या दिनों-दिन नासूर बनते जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़कों पर अवैध तरीके से वाहनों की पार्किग, ठेला व रिक्शा लगाया जाना व नो इंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बड़े वाहनों का प्रवेश है.अधिकारियों की लापरवाही तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के कारण शहर में रोज जाम लग रहा है.
अगर अगले कुछ दिनों में अधिकारी इस दिशा में सार्थक पहल नहीं करते हैं, तो इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्रओं को काफी परेशानी होगी. हो सकता है जाम के कारण कई परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्र पहुंचें या फिर उनकी परीक्षा ही छूट जाये. ऐसी स्थिति में छात्र-छात्रओं द्वारा आंदोलन की संभावना प्रबल हो जायेगी. उधर, न्यायालय के आदेश के बावजूद शहर में अतिक्रमण की समस्या यथावत बनी हुई है. अधिकारी इस मामले में केवल शीघ्र अतिक्रमण हटाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.
50 रुपये में नो इंट्री में प्रवेश : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था जिला पुलिस के भरोसे संचालित होती है. नो इंट्री के अवधि में पुलिस के जवान नोखा रोड में लालगंज व भभुआ रोड में फजलगंज (बेदा) व डेहरी रोड में एसपी जैन कॉलेज गेट पर तैनात रहते हैं. पुलिस के इन जवानों को नो इंट्री में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी की ड्यूटी है. लेकिन, महज 50 रुपये लेकर पुलिस के जवान वाहनों को नो इंट्री में प्रवेश करा देते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें