19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी पर मौत का सिलसिला जारी

लापरवाही : रेल कानून का उल्लंघन कर लोग पार कर रहे रेल लाइन पिछले दो वर्षो में 50 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान डेहरी ऑन सोन :सुरक्षा नियमों की अनदेखी व लापरवाही के कारण रेल पटरियों पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. रेलवे के स्लोगन मसलन ‘सावधानी हटी, दुर्घटना […]

लापरवाही : रेल कानून का उल्लंघन कर लोग पार कर रहे रेल लाइन
पिछले दो वर्षो में 50 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान
डेहरी ऑन सोन :सुरक्षा नियमों की अनदेखी व लापरवाही के कारण रेल पटरियों पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. रेलवे के स्लोगन मसलन ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ या ‘ठहरिए, देखिये, फिर जाइए’ को लोग अनदेखा कर रेल पटरियों को पार करने के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं.
पिछले दो वर्षो के आंकड़ों पर गौर करें, तो डेहरी में 50 से अधिक लोग विभिन्न कारणों से रेल पटरियों पर हादसे का शिकार हुए हैं. रेलवे का नियम है कि अगर कोई जानबूझ कर अनदेखी करता है, तो रेल अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई होगी. बावजूद लोग प्रतिदिन जान जोखिम में डाल रहे हैं.
रेलवे ने पुरानी गुमटी को बंद कर दिया है और आने-जाने के लिए ओवरब्रिज बनाया गया है. फिर भी लोग शॉटकर्ट से बाज नहीं आ रहे हैं. साइकिल हो या मोटरसाइकिल सवार बिना किसी भय के रेल पटरी पर करते हैं. पिछले दिनों रेल पटरी पार करते हुए मोटरसाइकिल सवार अपनी जान तो बचाने में कामयाब हुआ, परंतु ट्रेन की चपेट में आने से उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गये.
क्या है नियम
रेलवे ने अनुमति के विरुद्ध फाटकों (रेल क्रॉसिंग) या रेल लाइन पार करना व रेलकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाने को कानूनन अपराध माना है. इसके लिए रेल अधिनियम 1989 में धारा 146 बनायी गयी है. इसके उल्लंघन पर लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. यदि कोई व्यक्ति जानबूझ कर ऐसा करता है, तो उसे छह माह की कैद व एक हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है. वहीं, धारा 160 के तहत समपार फाटक खोलने व तोड़ने पर तीन वर्ष तक की कैद अथवा दो हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव है. रेल फाटकों के पास कर्मचारी तैनात रहते हैं. बावजूद लोग रेल लाइन को पार कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं.
असीम कुमार, स्टेशन प्रबंधक, डेहरी ऑन सोन
कहां-कहां है रेलवे फाटक
डेहरी स्टेशन के पूर्व दिशा में स्थित पाली गुमटी (रेल क्रॉसिंग) को रेलवे ने बंद कर दिया है. अब वहां पर ओवरब्रिज बन चुका है, फिर भी लोग जबरदस्ती रेल पटरी पार करते हैं. इसके अलावा मथूरी, गंगौली, पहलेजा, जमूहार व करवंदिया आदि जगहों पर नियमों की अनदेखी कर लोग रेल लाइन पार करते हैं.
ट्रेनों के गुजरने के कुछ देर बाद तक क्रॉसिंग का फाटक बंद रहता है, लेकिन लोग फाटक खुलने का इंतजार नहीं करते और रेल लाइन पार करने के चक्कर में दूसरी दिशा से आ रही ट्रेनों की चपेट में आ जाते हैं. लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए क्रॉसिंग पर रेलवे का कोई कर्मचारी तैनात नहीं रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें