24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पशु तस्करी का धंधा परवान पर

रोक के बावजूद जारी है अवैध कारोबार डीएम व एसपी ने कहा जल्द होगी कार्रवाई यूपी, बंगाल सहित बांग्लादेश के तस्कर सक्रिय सासाराम (रोहतास) : जिले के कई क्षेत्र पशु तस्करी के लिए आम हो रहे हैं. रोहतास के चेनारी, शिवसागर, मुरादाबाद, बिक्रमगंज आदि इलाकों में पशु तस्करी का धंधा जोरों पर है. इस अवैध […]

रोक के बावजूद जारी है अवैध कारोबार
डीएम व एसपी ने कहा जल्द होगी कार्रवाई
यूपी, बंगाल सहित बांग्लादेश के तस्कर सक्रिय
सासाराम (रोहतास) : जिले के कई क्षेत्र पशु तस्करी के लिए आम हो रहे हैं. रोहतास के चेनारी, शिवसागर, मुरादाबाद, बिक्रमगंज आदि इलाकों में पशु तस्करी का धंधा जोरों पर है. इस अवैध धंधे में जिले के अलावा बांग्लादेश, बंगाल व उत्तरप्रदेश के भी तस्कर शामिल हैं.
उत्तरप्रदेश से ट्रक पर पशुओं को लोड कर जिले में पहुंचाया जाता है, जहां इनकी खरीद-बिक्री के बाद तस्कर पुन: उत्तरप्रदेश लौट जाते हैं. इस अवैध धंधे से अगल-बगल के ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों में भय बना रहता है कि कहीं तस्कर इन मवेशियों के साथ इनके पशुओं को भी ले जाकर बेच न दें.
गाय व भैंस के साथ सांढ़ व भैंसे तक की भी तस्करी हो रही हैं. जीटी रोड से सटे खुर्माबाद लाइन होटलों के अलावा खुर्माबाद गांव में भी खुलेआम पशु तस्करी का धंधा चल रहा है. उत्तरप्रदेश के कानपुर, इटावां, उन्नाव, मेरठ व इलाहाबाद से जीटी रोड के रास्ते खुर्माबाद के इलाके में पशुओं को पहुंचाया जाता है. यहां से से बिहार के तस्कर पशुओं को अपने ट्रक पर लोड कर उन्हें कोलकाता, पडुंआ, इलम बाजार बंगाल में ले जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
यह बिल्कुल अवैध धंधा है. इसकी जांच का निर्देश अधिकारियों को जल्द दिया जायेगा. जो भी इस मामले में लिप्त पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी.
संदीप कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास
जिन थाना क्षेत्रों में यह अवैध धंधा चल रहा है. उस एरिया के थानाध्यक्षों को रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इन सब के बावजूद भी इस धंधे पर लगाम नहीं लगी, तो अपने स्तर से कार्रवाई शुरू करूंगा.
शिवदीप लांडे, एसपी, रोहतास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें