अनदेखी से नाराज सरपंचों का अल्टीमेटम
सरपंचों ने दिया धरना सासाराम (ग्रामीण) : राज्य सरकार की अनदेखी से नाराज सरपंचों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. जिला सरपंच संघ के तत्वावधान में आयोजित धरने के बाद 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा गया. धरने का माध्यम से सरपंचों उप सरपंचों व पंचों ने राज्य सरकार के विकास […]
सरपंचों ने दिया धरना
सासाराम (ग्रामीण) : राज्य सरकार की अनदेखी से नाराज सरपंचों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. जिला सरपंच संघ के तत्वावधान में आयोजित धरने के बाद 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा गया.
धरने का माध्यम से सरपंचों उप सरपंचों व पंचों ने राज्य सरकार के विकास कार्यो को छोड़ सभी सरकारी कार्यो का विरोध किया. संघ के वक्ताओं ने कहा कि आज ग्राम कचहरियों की स्थिति बदतर हो गयी है. मांग के बावजूद भी राज्य सरकार सरपंचों व पंचों को सुविधा देने में नाकाम रही है.
साथ ही उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. संघ के 21 सूत्री मांगों में सरपंचों को मजिस्ट्रेट का पावर देने, वेतन, निकाय चुनावों में मतदान व अधिकार, ग्राम कचहरी भवन का निर्माण कराने सहित अन्य शामिल हैं. धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह व संचालन सचिव पतंजलि मिश्र ने किया.
मौके पर रामानुज सिंह, बिंदु देवी, दुर्गा देवी कैलाश सिंह, सुधीर सिंह, श्रीराम सिंह, यादव, सुदर्शन सिंह विनोद पासवान, वंश नारायण सिंह, राम प्रवेश सिंह कुशवाहा, राम सुंदर प्रसाद गुप्ता, अजय सिंह, महेंद्र प्रसाद, फूलन पांडेय, जितेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, पार्वती देवी, मंतोष सिंह, अनिल कुमार, सच्चितानंद सिंह, गीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे.