एमडीएम के प्रति हेडमास्टरों को सतर्क रहने का निर्देश

सासाराम (नगर) : शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में मंगलवार को सदर प्रखंड से जुड़े प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार से मिले नये निर्देश की जानकारी दी गयी. बैठक में हेडमास्टरों को बताया गया कि स्कूल में लगे चापाकल व एमडीएम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:30 AM

सासाराम (नगर) : शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में मंगलवार को सदर प्रखंड से जुड़े प्राइमरी मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार से मिले नये निर्देश की जानकारी दी गयी.

बैठक में हेडमास्टरों को बताया गया कि स्कूल में लगे चापाकल एमडीएम की रखवाली चौकीदार करेंगे.साथ ही उन्हें हर संभव सतर्क रहने की हिदायत दी गयी, ताकि असामाजिक तत्व विद्यालय परिसर में घुसे और किसी घटना को अंजाम दे सके. अधिकारी ने हेडमास्टरों शिक्षकों शिखा समिति को भी सावधानी बरतने की सलाह दी. बीइओ ने कहा कि किचेन रूम में रसोइया एमडीएम के प्रभारी शिक्षक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

इसके अलावा बैठक में अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा बकाया उपयोगिता प्रमाणपत्र तत्काल जमा करने का निर्देश दिया गया.बैठक में प्रखंड साधन सेवी अनिल भास्कर समेत अधिकतर स्कूल के हेडमास्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version