कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई इंटर की परीक्षा

सासाराम : बुधवार से जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर तिल रखने की जगह नहीं थी. परीक्षा में कुल 54,423 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 12:53 AM
सासाराम : बुधवार से जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर तिल रखने की जगह नहीं थी. परीक्षा में कुल 54,423 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली में विज्ञान संकाय के छात्रों ने जीव विज्ञान व कॉमर्स संकाय के छात्रों ने इंटरप्रेन्योरशिप, जबकि दूसरी पाली में कला संकाय (आइए) के छात्रों ने तर्कशास्त्र व व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों ने हिंदी की परीक्षा दी. एडीएम राधा मोहन झा, एसडीओ नलिन क ुमार व डीएसपी अलख निरंजन चौधरी सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कदाचरमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग मुस्तैद है. गुरुवार को प्रथम पाली में कला संकाय (आइए) के छात्रों के लिए भाषा, जबकि द्वितीय पाली में सभी संकायों के लिए कंप्यूटर साइंस व मल्टीमीडिया की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version