Advertisement
30 हाइस्कूलों के भवन अधूरे
सासाराम (सदर) : राज्य एवं केंद्र सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. कई योजनाएं चला रही हैं. लेकिन, धरातल पर सच्चई कुछ और है. जानकारी के अनुसार, करीब चार साल पहले जिले में इंटर विद्यालय में उत्क्रमित किये गये कई हाइस्कूलों में नये भवन बनाने के लिए प्रति विद्यालय में 26 लाख रुपये […]
सासाराम (सदर) : राज्य एवं केंद्र सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. कई योजनाएं चला रही हैं. लेकिन, धरातल पर सच्चई कुछ और है. जानकारी के अनुसार, करीब चार साल पहले जिले में इंटर विद्यालय में उत्क्रमित किये गये कई हाइस्कूलों में नये भवन बनाने के लिए प्रति विद्यालय में 26 लाख रुपये का आवंटन किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग को कार्यकारी एजेंसी बना कर भवन का निर्माण शुरू कराया गया. विद्यालयों की तरफ से प्रथम किस्त के रूप में 13-13 लाख रुपये कार्यकारी एजेंसी को दिये गये.
लेकिन, अब भी जिले के 30 हाइस्कूलों में भवन बन कर नहीं तैयार हुए है. इस दौरान सभी सामग्री की कीमतें बढ़ गयी हैं. सूत्रो की मानें, तो वित्तीय वर्ष 2010-11 के अंत में शिक्षा विभाग द्वारा द्वितीय किस्त के रुपये निर्माण एजेंसी को नहीं दिये गये हैं. इस कारण ठेकेदार द्वारा काम पूरा नहीं किया गया है.
जिन हाइस्कूलों के भवन हैं अधूरे:
राजकीयकृत श्री जगजीवन राम हाइस्कूल विशुनपुर, श्री रामलखन हाई स्कूल बिसीकलां, जनता हाइस्कूल तेनुअज, श्री यक्षिणी हाइस्कूल भलुनी, बापू स्मृति हाइस्कूल सैसड़, स्वामी शिवानंद हाइस्कूल करहंशी, श्रीरामनरेश चौधरी हाइस्कूल डीभिया, राजकीय हाइस्कूल बिसोडीहरी, कोचस हाइस्कूल, सोनमती मंगुरा हाइस्कूल चितावं, रामस्वरूप हाइस्कूल गोराड़ी, राजकीय बलदेव हाइस्कूल कौपा, नौहट्टा हाइस्कूल, बौलिया हाइस्कूल, राजकीयकृत जयमंगल हाइस्कूल पीपरडीह, स्वामी आत्मा विवेकानंद हाइस्कूल रेड़िया, राजकीयकृत जयदयाल सिंह हाइस्कूल डेरगांव, निशाननगर बड्डी हाइस्कूल, गौरीशंकर हाइस्कूल संझौली, केके हाइस्कूल संझौली, शौंडिक हाइस्कूल राजपुर, रामाधार सिंह उच्च विद्यालय बिक्रमगंज, बुढ़वल उच्च विद्यालय, छुलकार उच्च विद्यालय, संत शिवनांद एकेडमी, सासाराम उच्च विद्यालय, चेनारी उच्च विद्यालय, सूर्यपुरा उच्च विद्यालय, गोशलडीह उच्च विद्यालय, कस्तूरबा उच्च विद्यालय कोपसत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement