पानी के लिए मुहताज सोन नहरें
समस्या : जल संकट से जूझ रहा इंद्रपुरी बराज, पटवन के लिए किसान परेशान सासाराम (ग्रामीण) : इंद्रपुरी बराज जल संकट से जूझ रहा है, जिससे सोन नहरों में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित है. नहरों में आवश्यकतानुसार जलापूर्ति नहीं हो रही है. नहरों के टेल एंड (अंतिम छोर) तक पानी नहीं पहुंच […]
समस्या : जल संकट से जूझ रहा इंद्रपुरी बराज, पटवन के लिए किसान परेशान
सासाराम (ग्रामीण) : इंद्रपुरी बराज जल संकट से जूझ रहा है, जिससे सोन नहरों में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित है. नहरों में आवश्यकतानुसार जलापूर्ति नहीं हो रही है. नहरों के टेल एंड (अंतिम छोर) तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है. लगभग आधा दर्जन सोन नहरो में टोल एंड तक पानी नहीं पहुंच पाया है. इससे किसान परेशान हैं और उनमें आक्रोश भी है.
जिन सोन नहरों में जलापूर्ति बाधित : पश्चिमी सोन उच्चस्तरीय नहर, बिहिया शाखा नहर, कोईलवर वितरणी नहर व भोजपुर वितरणी नहर में जलापूर्ति बाधित रखा गया है. इससे लाखों किसानों के सामने पटवन की समस्या उत्पन्न हो गया है. पानी के अभाव में फसल प्रभावित हो रही है.
पांच जिलों के किसान प्रभावित : सोन नहरों के पानी से पांच जिलों के किसान पटवन करते हैं. जलापूर्ति कम होने से रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पटना व आरा जिलों के हजारों किसान प्रभावित प्रभावित हुए हैं.
आक्रोशित हैं क्षेत्र के किसान: सोन नहरों में जलापूर्ति नहीं किये जाने व पानी नहीं पहुंच पाने के कारण किसानों को डीजल पंप से सिंचाई करने पड़ते हैं. किसानों को डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति में किसान आक्रोशित हैं.