Advertisement
आइटीआइ की परीक्षा में खुलेआम हो रही नकल !
डेहरी ऑन सोन : शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर चल रही औद्योगिक व्यावसायिक परीक्षा में खुलेआम नकल करायी जा रही है. परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को भी नकल रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने भी कहा कि परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी है […]
डेहरी ऑन सोन : शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर चल रही औद्योगिक व्यावसायिक परीक्षा में खुलेआम नकल करायी जा रही है. परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को भी नकल रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने भी कहा कि परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी है और न ही पुलिस की मांग की है. वहीं, परीक्षा केंद्र प्रभा आइटीआइ के केंद्राधीक्षक सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षा में समुचित व्यवस्था के लिए डीएम/एसपी सहित अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया गया है. सरकारी आइटीआइ के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना को सूचित किया है. मामला चाहे जो हो परीक्षा केंद्रों पर नकली कराने वालों की भीड़ के साथ पैरवीकारों का जमावड़ा लग रहा है. सोमवार को इलेक्ट्रिशियन, फिटर व मैकेनिक की परीक्षा दी गयी.
इसमें करीब 1400 छात्रों ने भाग लिया. स्थानीय प्रभा आइटीआइ केंद्र पर बताया गया कि वहां मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अकोढ़ीगोला प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र छुट्टी लेने के कारण नहीं आये. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement