सासाराम (ग्रामीण) : स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. प्रभात फेरी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य आयोजनों के लिए टीमों का चयन कर पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. झंडे की सलामी के लिए फजलगंज स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा है.
इस संबंध में डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 अगस्त की संख्या में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कुल 16 टीमों का चयन कर लिया गया है, जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र–छात्राएं शामिल हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चार समूहों में टीमों को बांटा गया है. इसमें बच्चे एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गान व समूह गान प्रस्तुत करेंगे.
परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास आज
स्वतंत्रता दिवस की परेड का पूर्वाभ्यास चार अगस्त से चल रहा है, जिसका अंतिम पूर्वाभ्यास मंगलवार को 11 बजे से फजलगंज स्टेडियम में होगा. उक्त पूर्वाभ्यास में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. वही, प्रभात फेरी की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्रता दिवस की सुबह 6-30 बजे स्थानीय समाहरणालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी स्मारक तक जायेगी.