22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी पर अब भी जुल्म-सितम

सासाराम (नगर) : कठोर कानून व लाख प्रयास के बावजूद महिलाओं पर घरेलू हिंसा की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं को मारपीट कर घर से निकालने जैसी घटना आज भी जारी है. हाल के कुछ वर्षो में घरेलू हिंसा पर नजर डाला जाये तो घटने के बजाय इजाफा ही हुआ है. […]

सासाराम (नगर) : कठोर कानून लाख प्रयास के बावजूद महिलाओं पर घरेलू हिंसा की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं को मारपीट कर घर से निकालने जैसी घटना आज भी जारी है.

हाल के कुछ वर्षो में घरेलू हिंसा पर नजर डाला जाये तो घटने के बजाय इजाफा ही हुआ है. भले क्यों बाद में सुलह समझौता से मामले की पटाक्षेप हो जाये. आधी आबादी पर हो रही घरेलू हिंसा को रोकने के लिए सरकार कई कार्यक्रम चला रही है. फिर भी कामयाबी नहीं दिख रही है.

जिले में स्थापित महिला थाने महिला विकास निगम के तहत संचालित हेल्प लाइन से महिलाओं को हौसले तो बढ़े हैं. लेकिन, दहेज लोभियों में इसका भय नहीं दिखता है. लिहाजा घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों का बोझ कोर्ट थानों में दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं.

प्रताड़ना की शिकार हो ही महिलाओं से यह सवाल जटिल होने लगा है कि आखिर कब तक आधी आबादी अपने हक, अधिकार स्वतंत्रता अस्तित्व को बचाने के लिये दर दर ठोकरें खाती रहेंगी. महिला हेल्प लाइन के संचालिका अफरीन तरन्नुम ने कहा कि घरेलू हिंसा से जुड़े 68 मामले लंबित हैं, जबकि इतने ही मामलों का निबटारा किया जाचुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें