वनवासियों में जगाया शिक्षा का अलेख

सासाराम (नगर) : कल तक शिक्षा से दूर रहने वाले वनवासियों को शिक्षित करने के लिए सरकार अलावा अब आम लाग भी हाथ आगे बढ़ाने लगे हैं. रत्नेश कुमार के नेतृत्व में फिजिक्स क्लासेस के छात्रों ने पिछले चार दिनों तक कैमूर पहाड़ी स्थित रोहतास गढ़ किला पर कैंप कर उन्हें पढ़ाने का काम किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 12:27 AM

सासाराम (नगर) : कल तक शिक्षा से दूर रहने वाले वनवासियों को शिक्षित करने के लिए सरकार अलावा अब आम लाग भी हाथ आगे बढ़ाने लगे हैं. रत्नेश कुमार के नेतृत्व में फिजिक्स क्लासेस के छात्रों ने पिछले चार दिनों तक कैमूर पहाड़ी स्थित रोहतास गढ़ किला पर कैंप कर उन्हें पढ़ाने का काम किया.

इसके अलावा उनके बीच पठनपाठन से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों को भी बांटा. इस दौरान छात्रों ने वनवासियों से रूरू हो उनकी समस्याओं को भी जानने की कोशिश की. रत्नेश की मानें, तो उनके अंदर जगी शिक्षा की ललक ने वनवासियों को अपने लायक बनाने को प्रेरित किया.

छात्रों ने 15 अगस्त को रोहतास गढ़ किला पर होने वाले झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेने की संकल्प लिया. इन छात्रों ने वनवासियों के बीच रह कर पढ़ाने का काम किया. इनमें दीपक कुमार, सुधीर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, पियूष कुमार, प्रिंस कुमार, मुकुल कुमार, राजू कुमार, प्रितम कुमार, गड्डू कुमार, मनु कुमार, हर्षित, राजीव रंजन, राकेश, आशु, डिंपल, जितेश, राजेश, अंकित समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version