10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश

सासाराम (कार्यालय) : श्रावणी मेले को लेकर ताराचंडी धाम की सुरक्षा–व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मेटल डिटेक्टर से प्रवेश द्वार पर जांच करने के साथ खोजी कुत्ते से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. यह व्यवस्था ताराचंडी धाम पर संभावित खतरे को लेकर की गयी है. गौरतलब है कि बोधगया में महाबोधि […]

सासाराम (कार्यालय) : श्रावणी मेले को लेकर ताराचंडी धाम की सुरक्षाव्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मेटल डिटेक्टर से प्रवेश द्वार पर जांच करने के साथ खोजी कुत्ते से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. यह व्यवस्था ताराचंडी धाम पर संभावित खतरे को लेकर की गयी है.

गौरतलब है कि बोधगया में महाबोधि मंदिर में आतंकवादी हमले के बाद ही रोहतास जिले में सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम प्रशासन को उठाना पड़ा.

मेन गेट पर जवान तैनात

ताराचंडी धाम में मंदिर के दोनों मेन गेट पर सुरक्षा के लिए चार सिपाहियों को तैनात किया गया है. वही, मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर जांच के बाद ही दर्शानार्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा है.

मंदिर परिसर में प्रसाद विक्रेताओं के दुकानों में भी खोजी कुत्ते मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.

सुरक्षा को ले कमेटी भी मुस्तैद

ताराचंडी धाम में प्रशासन की सुरक्षाव्यवस्था के बावजूद कमेटी भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. यहां कमेटी के सदस्य दर्शानार्थियों के साथ सहयोग कर व्यवस्था संभालने में लगे हैं. कमेटी के अध्यक्ष हरिहर सिंह ने बताया कि धाम पर सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी है.जहां प्रशासन के साथ कमेटी के सदस्य भी किसी संदिग्ध वस्तुओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.

पूरे धाम परिसर में सीसीटीवी कैमरे से मंदिर को देखा जा रहा है. यहां कमेटी के कार्यालय में 24 घंटे कैमरे पर नजर रखी जा रही है. यह व्यवस्था पहली बार धाम परिसर में लागू की गयी है. इस स्थिति में परिसर में किसी भी तरह असामाजिक तत्वों के प्रवेश मिलना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें