जवानों ने किया रिहर्सल, अधिकारियों ने लिया जायजा

सासाराम (ग्रामीण) : डीएम संदीप कुमार व एसपी विकास बर्मन ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए जारी परेड का रिहर्सल भी किया गया. इस दौरान डीएम व एसपी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 12:31 AM

सासाराम (ग्रामीण) : डीएम संदीप कुमार एसपी विकास बर्मन ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए जारी परेड का रिहर्सल भी किया गया. इस दौरान डीएम एसपी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाली परेड की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उक्त अवसर पर सैप, महिला बटालियन, जिला पुलिस बल, एनसीसी (बालक, स्काउट, होमगार्ड सहित अन्य टुकड़ियां भाग लेंगी. परेड का नेतृत्व सार्जेट मेजर साबिर हसन खान करेंगे.

15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी महादलित टोलों में ध्वजारोहण किया जायेगा. इस संबंध में शहरी क्षेत्रों की तैयारियों का जिम्मा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ को तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है.

महादलित टोलों में झंडोत्तोलन

डीपीआरओ ने कहा कि महादलित टोलों में ध्वजा रोहण किया जायेगा. जिसमें वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. जिसके लिए जिलाधिकारी ने सूची जारी कर दी है. उक्त टोले के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडा फहराया जायेगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया जायेगा. डीपीआरओ ने बताया कि 15 से 30 अगस्त तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. 15 अगस्त के अवसर पर शिक्षकों अभिभावकों को भी इसका संकल्प लेना होगा.

Next Article

Exit mobile version