कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

सासाराम (ग्रामीण) : जिलाधिकारी संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री सेतु, नगर विकास व क्षेत्र विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अनुपस्थित रहनेवाले आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय तक योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. डीपीआरओ सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 2:43 AM

सासाराम (ग्रामीण) : जिलाधिकारी संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री सेतु, नगर विकास क्षेत्र विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अनुपस्थित रहनेवाले आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय तक योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी से निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप निश्चित समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में शिथिलता लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत लंबित 11 योजनाओं को अगले माह तक तो वहीं सेतु योजना अंतर्गत लंबित चार योजनाओं को सितंबर माह तक पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुपस्थित रहनेवाले आरडब्ल्यूडी डिवीजन दो के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब का निर्देश भी दिया. वहीं सभी पूर्ण योजनाओं को फोटोग्राफ जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, शहरी विकास कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version