16 योजनाओं की फाइलें गुम

गुम हुई फाइलों के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी नहीं सासाराम (सदर) : जिला पर्षद की कार्यप्रणाली व योजनाओं के कार्यान्वयन पर हमेशा सवाल उठता रहता है. अब एक नया खुलासा हुआ है. जिप की योजनाओं में 16 फाइलें गुम हो गयी हैं. लेकिन, इन गुम हुई फाइलों के बारे में न तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:44 AM

गुम हुई फाइलों के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी नहीं

सासाराम (सदर) : जिला पर्षद की कार्यप्रणाली व योजनाओं के कार्यान्वयन पर हमेशा सवाल उठता रहता है. अब एक नया खुलासा हुआ है. जिप की योजनाओं में 16 फाइलें गुम हो गयी हैं. लेकिन, इन गुम हुई फाइलों के बारे में न तो अधिकारियों को पता है और न ही कर्मचारियों को.
गौरतलब है कि प्राय: जिला पर्षद की सामान्य बैठकों में सदस्यों द्वारा इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर सवाल उठाया जाता है. लेकिन, अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. करें भी तो कैसे, क्योंकि सूचना है कि इन योजनाओं की फाइलें ही गुम हो चुकी हैं.
कौन है जिम्मेवार : इधर, जिला पर्षद जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर में फाइलों के गुम होने पर लोग सवाल उठ रहे हैं. इन फाइलों के गुम होने के लिए कौन जिम्मेवार है. कर्मचारी या अधिकारी किसे दोषी ठहराया जाये. अहम बात यह है कि योजनाओं की फाइलों के गुम होने पर अब तक न तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी हुई और न ही अधिकारियों पर. वरीय अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में लोगों का कहना है कि योजनाओं की लीपापोती करने के लिए कर्मचारी ही फाइल गायब कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version