बिना कनेक्शन आ रहा बिल !
डीएम के जनता दरबार में जमीन विवाद के भी कई मामले पहुंचे सासाराम (रोहतास) : समाहरणालय परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनता दरबार लगा कर करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना. गौरतलब है कि जिले के कई प्रखंडों से लोग अपनी समस्या लेकर प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार में आते हैं. लेकिन, […]
डीएम के जनता दरबार में जमीन विवाद के भी कई मामले पहुंचे
सासाराम (रोहतास) : समाहरणालय परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनता दरबार लगा कर करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना. गौरतलब है कि जिले के कई प्रखंडों से लोग अपनी समस्या लेकर प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार में आते हैं. लेकिन, कम ही लोगों के समस्याओं की सुनवाई होती है.
गुरुवार को शिवसागर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से भूमि विवाद संबंधित कई मामलों का आवेदन जनता दरबार में आया. डूमरी पंचायत के चमरहां गांव के बचकलिया देवी सुकिया देवी, सुकुमारी देवी ने इंदिरा आवास नहीं बनने देने का आरोप उसी गांव के मुटुर राम, इनर राम,तिजोरी राम पर लगाया गया.काराकाट प्रखंड के चिकसिल गांव के बचकलिया कुंवर ने रसोइया के बहाली में अनियमितता जांच का आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की.
दिनारा से कुशहीं गांव के जनेश्वर कुमार ने दो वर्षो से बिना बिजली कनेक्शन के बिजली बिल आने की शिकायत की. दिनारा प्रखंड के विष्णुदेव सिंह ने बताया कि वह आदर्श हाई स्कूल सेमरा में पदस्थापित हैं. वेतन 40 हजार तक पहुंच चुका है. 19 दिसंबर 2014 को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने प्रधानाध्यापक को वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया, लेकिन अब तक चार माह बाद भी प्रधानाध्यापक द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया ग या. इससे परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.