अब ‘राजधानी’ पर है नजर
लोकसभा अध्यक्ष ने और ट्रेनों के ठहराव का दिया संकेत सासाराम (नगर) : शनिवार से भभुआ रोड–पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया. भभुआ रोड से हरी झंडी दिखाने के बाद स्थानीय सांसद सह लोक सभाध्यक्ष मीरा कुमार उसी ट्रेन के सामान्य कोच में सवार होकर सासाराम पहुंची. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठन […]
लोकसभा अध्यक्ष ने और ट्रेनों के ठहराव का दिया संकेत
सासाराम (नगर) : शनिवार से भभुआ रोड–पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया. भभुआ रोड से हरी झंडी दिखाने के बाद स्थानीय सांसद सह लोक सभाध्यक्ष मीरा कुमार उसी ट्रेन के सामान्य कोच में सवार होकर सासाराम पहुंची.
यहां पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों व आम जन उनका स्वागत किया. निर्धारित समय से 50 मिनट देरी से पहुंची ट्रेन को एक झलक देखने के लिए हर कोई उत्साहित था.
भभुआ रोड पटना–भाया सासाराम–आरा व पटना भभुआ रोड भाया गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन विस्तार होने के बाद मैडम स्पीकर की नजर हावड़ा–नयी दिल्ली व सियालदह–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों पर टिकी हैं. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष चुनाव की घोषणा होने से पहले लोकसभा इन दोनों ट्रेनों में से एक को सासाराम में ठहराव सुनिश्चित कराने में कामयाब रहेगीं.
नयी ट्रेन को समय से चलाने में विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव सुनिश्चित कराने के लिये ग्रामीण व राजनीतिक दल से जुड़े लोग बेवजह रोका. इससे ट्रेन को समय पर अधिसूचित स्टेशनों यथा नोखा, बिक्रमगंज, पीरो पहुंचने में विलंब हुआ.
सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने सासाराम में हावड़ा–नयी दिल्ली (पूर्वा एक्सप्रेस) व हावड़ा गांधी धाम (गरबा एक्सप्रेस)के ठहराव के लिए अपने स्तर से मुहर लगा दी है, जबकि हावड़ा–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव संबंधी प्रक्रिया अंतिम दौर में है.
वही, पटना पलामू एक्सप्रेस के परिचालन विस्तार पर भी लोकसभा अध्यक्ष प्रयास तेज कर दी है. इस मौके पर करवंदिया पंचायत के लोगों ने मुखिया अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंप करवंदिया में रांची वाराणसी इंटरसिटी तथा पटना–भभुआ भाया गया इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की.
इसमें श्रवण कुमार, मनीष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, रामनाथ शर्मा समेत कई ग्रामीण शामिल थे. ट्रेन परिचालन के वक्त पूर्व मध्य रेल के महा प्रबंधक मधुरेश कुमार मुगलसराय मंडल के डीआरएम अनूप कुमार, आरपीएफ के कमांडेंट एके वर्णवाल, स्टशेन प्रबंधक अरविंद कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह, जीआरपी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमीला सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह यादव, शीला सिंह, संतोष मिश्र, राम अवतार राय, राधा प्रसाद, राम अवतार राय, जावेद अख्तर, पतंजलि मिश्र, सुनील कुमार राय, धनंजय कुमार मेहता, नित्यानंद शर्मा, विनोद कुमार राय आदि मौजूद थे.