रक्षाबंधन को लेकर रौनक बढ़ी

चतरा : रक्षाबंधन को लेकर शहर में रौनक बढ़ गयी है. शहर में राखी की दुकानें सज गयी हैं. दुकानों में आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं. श्री कंपनी निर्मित राखी की डिमांड सबसे अधिक है. बहनें दूसरे प्रदेश व दूर–दराज में रहने वाले भाइयों के लिए राखी भेज रही हैं. स्पीड पोस्ट से राखी भेजने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:51 AM

चतरा : रक्षाबंधन को लेकर शहर में रौनक बढ़ गयी है. शहर में राखी की दुकानें सज गयी हैं. दुकानों में आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं. श्री कंपनी निर्मित राखी की डिमांड सबसे अधिक है. बहनें दूसरे प्रदेश दूरदराज में रहने वाले भाइयों के लिए राखी भेज रही हैं.

स्पीड पोस्ट से राखी भेजने वालों की भीड़ डाकघर में प्रतिदिन देखी जा रही हैं. सावन पूर्णिमा पर आयोजित झूलन की तैयारी की जा रही है. धर्मादा समिति के अध्यक्ष हठयोगी बाबा ने बताया कि झूलन के मौके पर पत्थलदास मंदिर में भजनकीर्तन का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version