अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
सासाराम (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाने के अमरा तालाब क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना नंबर की दो बाइक, दो ट्रैक्टर व एक कंप्रेशन मशीन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने चार मोबाइल, रुपये […]
सासाराम (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाने के अमरा तालाब क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इस दौरान बिना नंबर की दो बाइक, दो ट्रैक्टर व एक कंप्रेशन मशीन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने चार मोबाइल, रुपये समेत जरूरी कागजात भी बरामद किये गये.
प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कंप्रेशन मशीन के चालक मोरसराय निवासी सिंहासन कुमार ने पुलिस बल पर वाहन चढ़ा कर भागने का प्रयास किया, जिसमें वह जख्मी हो गया. जख्मी चालक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. इस दौरान भागे बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर व ट्रॉली को जल्द पकड़ा जायेगा.
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में अमरा के राकेश शर्मा व दीपक कुमार चंद्रवंशी और मोरसराय के सिंहासन कुमार है. छापेमारी दल में उनके अलावा एएसपी सुशांत कुमार सरोज समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.