एक महिला से परिवार होता है शिक्षित
ब्यूटीशियन कोर्स व डीसीए महिला प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण सासाराम (ग्रामीण) : स्वयंसेवी संस्था जनसेवा केंद्र, अड्डा रोड के तत्वावधान में ब्यूटीशियन कोर्स व डीसीए महिला प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया. इसके लिए एक समारोह आयोजित की गयी थी. समारोह में चंवर तकिया स्थित जनसेवा केंद्र के कार्यालय परिसर में अतिपिछड़ा आयोग […]
ब्यूटीशियन कोर्स व डीसीए महिला प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण
सासाराम (ग्रामीण) : स्वयंसेवी संस्था जनसेवा केंद्र, अड्डा रोड के तत्वावधान में ब्यूटीशियन कोर्स व डीसीए महिला प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया. इसके लिए एक समारोह आयोजित की गयी थी. समारोह में चंवर तकिया स्थित जनसेवा केंद्र के कार्यालय परिसर में अतिपिछड़ा आयोग की सदस्य रजिया कामिल अंसारी ने प्रतिभागियों ने बीच पुरस्कार बांटे.
पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि महिलाओं व छात्रओं को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि समाज में एक महिला शिक्षित व प्रशिक्षित होती है, तो उसका पूरा परिवार शिक्षित व प्रशिक्षित होता है.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरके पांडेय व देख-रेख शाहिना कमर ने की. कार्यक्रम में एसएम बदरे कामिल, डॉ एके आल्वी, मनोज कुमार पाठक, शहजाद चौधरी, सुधीर मेहता, जितेंद्र कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.