नहीं मिल रहे पत्थर भी
जिले में सड़क बनाने के कामकाज पर लग रहा ग्रहण सासाराम (सदर) : पहले ठेकेदारों को दो माह से रुपये का भुगतान नहीं किया जाना और अब पत्थर नहीं मिलने से जिले में पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा बनायी जा रही सड़कों के काम बाधित हो रहा है. […]
जिले में सड़क बनाने के कामकाज पर लग रहा ग्रहण
सासाराम (सदर) : पहले ठेकेदारों को दो माह से रुपये का भुगतान नहीं किया जाना और अब पत्थर नहीं मिलने से जिले में पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा बनायी जा रही सड़कों के काम बाधित हो रहा है. विभाग द्वारा स्वीकृत खदानों में पर्याप्त पत्थर नहीं मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2012 में करवंदिया खदान के पूर्णत: बंद हो जाने के बाद विभाग ने सड़कों में उपयोग होनेवाले पत्थरों को गया जिले के मानपुर एवं झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच स्थित खदानों से पत्थर निकालने का प्रावधान किया गया है. लेकिन, ठेकेदार राम प्रबोध तिवारी, नवल किशोर सिंह, बसंत कुमार, अमोद तिवारी व सुनील तिवारी आदि ने बताया कि मानपुर स्थित खदान में पर्याप्त मात्र में पत्थर नहीं मिल रहे हैं. अगर पत्थर मिल भी रहे हैं, तो उसका चालान भी नहीं मिल पा रहा है कि पत्थर को निर्माण स्थलों तक सही से पहुंचाया जा सके. चालान के लिए काफी परेशानी ङोलनी पड़ती है.
अन्य खदानों से लाया गया पत्थर होता है जब्त :विभिन्न विभागों की योजनाओं का काम करा रहे ठेकेदारों का आरोप है कि सड़कों के निर्माण कार्य के लिए डोमचांच, मानपुर व डाला के खदानों को छोड़ अन्य खदानों से लाये गये पत्थरों को रोहतास के एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर पुलिस जब्त कर लेती हे. इससे समय पर काम करने में काफी कठिनाई होती है.