बस ने चार महिलाओं को रौंदा, दो की मौत

अगरेर (रोहतास) : सासाराम-पटना मुख्य मार्ग पर अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के पास मंगलवार सुबह शौच के दौरान एक बस ने एक ही परिवार की एक युवती समेत चार महिलाओं को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गयीं. हादसे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:53 AM
अगरेर (रोहतास) : सासाराम-पटना मुख्य मार्ग पर अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के पास मंगलवार सुबह शौच के दौरान एक बस ने एक ही परिवार की एक युवती समेत चार महिलाओं को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
हादसे के बाद गांववालों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को रोड पर रख जाम लगा दिया. गाड़ियां जहां-तहां फंसी रहीं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि मोकर निवासी संजय बारी की पत्नी किरण देवी, छोटे भाई की पत्नी अनीता देवी, माता छठिया देवी व बेटी अनीता शौच के लिए सड़क की तरफ गयी थीं.
इसी दौरान पटना की तरफ से आ रही ‘सरस्वती’ बस (बीआर-18सी-8742) ने चारों को कुचल दिया. इससे संजय की पत्नी किरण देवी व छोटे भाई की पत्नी अनीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में संजय की बेटी अनीता कुमारी व माता छठिया देवी बुरी तरह घायल हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version