लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रही धान की खरीद : रालोसपा

सासाराम (सदर) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) द्वारा आगामी 5 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली किसान नौजवान महारैली में रोहतास से करीब पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. उक्त बातें क्षेत्र भ्रमण के दौरान रालोसपा के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन टुडुल ने कहीं. उन्होंने रोहतास व औरंगाबाद के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:09 AM
सासाराम (सदर) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) द्वारा आगामी 5 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली किसान नौजवान महारैली में रोहतास से करीब पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. उक्त बातें क्षेत्र भ्रमण के दौरान रालोसपा के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन टुडुल ने कहीं.
उन्होंने रोहतास व औरंगाबाद के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को कार्यक्रम भाग लेने की अपील किया. राजीव रंजन टुडुल ने बताया कि दोनों जिलों से लाखों लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बननेवाली है.
एनडीए की सरकार होने पर बिहार की समुचित विकास होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार विकास के नाम का ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन, बिहार का समुचित विकास नहीं हुआ है. गरीब व अहसाय लोग अभी भी भुखमरी का जीवन जी रहे हैं. जिले में किसानों की धान की खरीद लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुई है. धान खलिहान में ही बरबाद हो रहे हैं. अगर समय पर धान खरीद नहीं होती है, तो किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version