ट्रक के कुचलने से छात्र गंभीर

बिक्रमगंज (कार्यालय) : बिक्रमगंज शहर के तेंदूनी चौक के पास एक ट्रक ने मैट्रिक के एक परीक्षार्थी (छात्र) को कुचल डाला, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक उसके दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आरा रोड स्थित करुणा अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:12 AM
बिक्रमगंज (कार्यालय) : बिक्रमगंज शहर के तेंदूनी चौक के पास एक ट्रक ने मैट्रिक के एक परीक्षार्थी (छात्र) को कुचल डाला, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक उसके दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आरा रोड स्थित करुणा अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दावथ थाना क्षेत्र बभनौल निवासी सुरेश पासी की पुत्री रीमा कुमारी मैट्रिक के परीक्षा में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र जा रही थी.
तेंदूनी चौक के पास वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ी. इस दौरान तेज गति से आ रहा ट्रक उसके पैरों को बुरी तरह कुचल दिया. अधिक खून निकलने के कारण छात्र की स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए करुणा अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी छात्र को देखने गये बीडीओ राकेश चौबे, सीओ वीरेंद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने चिकित्सक के कहने पर छात्र का जीवन बताने के लिए रक्तदान किया. चिकित्सक के अनुसार, छात्र की स्थिति गंभीर गंभीर बनी हुई है. पुलिस ट्रक जब्त कर लिया है. घटना के बाद चालक फरार है.

Next Article

Exit mobile version