सवालों ने नहीं उलझाया
सासाराम (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्रएं गणित के सवालों को आसान बताया. परीक्षा के दौरान सासाराम के एसडीओ नलिन कुमार व डीएसपी अलख निरंजन चौधरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये. रोहतास महिला […]
सासाराम (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्रएं गणित के सवालों को आसान बताया.
परीक्षा के दौरान सासाराम के एसडीओ नलिन कुमार व डीएसपी अलख निरंजन चौधरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये.
रोहतास महिला कॉलेज से परीक्षा देकर निकली सुराज हरिजन उच्च विद्यालय, विशेनीखुर्द का छात्रएं पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी व प्रतिभा कुमारी और श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय में परीक्षा दे रही कुमारी व शिवांगी ने बताया कि गणित के सवाल आसान थे. हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. गुरुवार को विज्ञान की परीक्षा होगी. सासाराम के एसडीओ नलिन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई.