पत्नियों व बच्चों की चीख बयां कर रही थी दर्द
दिनारा (रोहतास) : एनएच 30 पर बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में घायल धर्मेद्र पासवान की मौत इलाज के लिए बारह ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि राजीव रंजन उर्फ पिंटू जायसवाल व चंदन जायसवाल की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी थी. तीनों मृतक नटवार थाना क्षेत्र के […]
दिनारा (रोहतास) : एनएच 30 पर बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में घायल धर्मेद्र पासवान की मौत इलाज के लिए बारह ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि राजीव रंजन उर्फ पिंटू जायसवाल व चंदन जायसवाल की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी थी. तीनों मृतक नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ़ गांव के हैं. उक्त तीनों मृतक बाइक से कोचस अपने गांव महरोढ़ जा रहे थे. पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. उधर शव के गांव में जाते ही मातम छा गया.
महरोढ़ ने खोये तीन सपूत: दिनारा प्रखंड के नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ़ गांव ने सड़क हादसे में एक ही साथ तीन सपूत को खो दिया. जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद महरोढ़ गांव पहुंचा. पूरे गांव का महौल गमगीन हो गया.
मृतक के परिजन बेसुध हो गये. उनकी हालत क्या हो रही थी. इसका अंदाजा लगान काफी कठिन हो गया. तीनों मृतकों की पत्नी व बाल बच्चे दहाड़ मार-मार कर रो रहे थे. मृतक के परिजन ही नहीं, बल्कि पूरे गांव के आंसू यही बायां कर रहे थे कि तीनों मृतक गांव के कितने चहेते थे.