15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर तोड़नेवालों के बच्चे भी पढ़ेंगे हाइटेक स्कूल में

सासाराम कार्यालय : रोहतास जिले में पत्थर उद्योग में हजारों मजदूर काम करते है. यही उनकी रोजी रोटी है लेकिन उनके बच्चे आज भी शिक्षा व स्वास्थ्य से महरूम हैं. उन बच्चों में जागरूकता फैलाने और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है एक किरण आरोह नाम की संस्था ने. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना […]

सासाराम कार्यालय : रोहतास जिले में पत्थर उद्योग में हजारों मजदूर काम करते है. यही उनकी रोजी रोटी है लेकिन उनके बच्चे आज भी शिक्षा व स्वास्थ्य से महरूम हैं. उन बच्चों में जागरूकता फैलाने और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है एक किरण आरोह नाम की संस्था ने.
शुक्रवार को मुफस्सिल थाना के धनकाढ़ा में इस संस्था के स्कूल का उद्घाटन किया गया. इस दौरान 50 बच्चों को स्कूल किट उपलब्ध कराये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सचिन कुमार,अनिल यादव व विजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया.
संस्था के निदेशक मनोज कुमार व अध्यक्ष ऋतु प्रिया ने बताया कि वे जब भी क्षेत्र में आते थे, तो उन्हें लगता था कि इन बच्चों के लिए कुछ किया जाये. उन्होंने निर्णय लिया कि इन बच्चों के लिए स्वास्थ्य व मनोरंजन सुलभ बनाने की कोशिश करेंगे. इस उद्योग में काम करने वाले मजदूर तो अपनी जीविका के लिए काम करते तो करते हैं. लेकिन, बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
सासाराम के प्रसिद्ध डॉक्टर सचिन कुमार ने कहा कि जीवन की चार अवस्थाएं होती हैं.मनुष्य अन्य अवस्था को प्राप्त करे या न करे बाल्यावस्था तो प्राप्त करता ही है. अगर बाल्यावस्था ही कठिनाइयों से भरा हो, तो वह कुछ बनने से पहले ही टूट जायेगा. डेहरी के समाजसेवी विजय गुप्ता ने कहा कि सरकार बचपन बचाने को लेकर कई योजनाएं चला रही है.
लेकिन, निजी स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल यादव ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो का वह भरपूर सहयोग करेंगे. उनके द्वारा गरीब व बेसहारा बच्चों को सहयोग जारी रहेगा. कार्यक्रम को सुधीर, मनोज कश्यप, हरेंद्र यादव, मनोज यादव व शमीम इकबाल अंसारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जगजीतन राम, चंदन कुमार, दया नंद शर्मा, शेषनाथ कोल व राजेंद्र पासवान समेत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें