करगहर से लूटकांड के चार आरोपित गिरफ्तार

सासाराम( नगर) : करगहर में एक शराब की दुकान के पास गुरुवार को लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर कई लूटकांड में शामिल होने का आरोप है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था. एसपी शिवदीप लांडे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 10:33 AM
सासाराम( नगर) : करगहर में एक शराब की दुकान के पास गुरुवार को लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर कई लूटकांड में शामिल होने का आरोप है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था.
एसपी शिवदीप लांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि बड़हरी थाना के पनैला निवासी बुधन सिंह, करगहर के सेमरी देव का मुहमदीन राईन, कोचस थाना के जलालपुर निवासी आजाद कुमार सिंह व करगहर के सिरिसियां गांव के वीरेंद्र मुसहर को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से एक कट्टा, चार कारतूस, छह मोबाइल व 14 सौ रुपये नकद राशि बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ के दौरान 12 मार्च को करगहर में हुई लूट कांड व 15 फरवरी को कोचस में हुई लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इन अपराधियों पर करगहर थाना में कई लूट कांडों में संलिप्त होने का आरोप है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में करगहर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा अपराध नियंत्रण कोषांग के संतोष कुमार,अधिसूचना तकनीक प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, परसथुआं थानाध्यक्ष रवि रंजन व प्रेम कुमार सिंह आदि थे. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत होंगे.

Next Article

Exit mobile version