पीड़ित किसान की पूर्व मंत्री ने की मदद

बिक्रमगंज (कार्यालय) : नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदूनी (योगीवीर टोला) निवासी लल्लू यादव को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और अधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ित किसान को सहयोग करने की अपील की. पूर्व मंत्री की अपील व युवा राजद नेता संजय सिंह यादव के प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 AM
बिक्रमगंज (कार्यालय) : नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदूनी (योगीवीर टोला) निवासी लल्लू यादव को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और अधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ित किसान को सहयोग करने की अपील की. पूर्व मंत्री की अपील व युवा राजद नेता संजय सिंह यादव के प्रयास से नोनहर पंचायत के मुखिया भागीरथी सिंह यादव व मुन्ना राय आदि कार्यकर्ताओं ने किसान को एक भैंस खरीद कर देने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि किसान लल्लू यादव के दस दुधारू मवेशियों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी. इससे किसान के परिवार के 20 सदस्यों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसान को मदद करने की पहल युवा राजद नेता संजय सिंह यादव ने शुरू की, जिसके बाद सहायता के लिए कई हाथ उठने लगे. किसान ने बताया कि मवेशियों की मौत की खबर सुन कर एसडीओ राजेश कुमार, बीडीओ राकेश चौबे व सीओ वीरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी उनके घर पहुंचे और सहयोग करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, अब तक किसी तरह की सहायता नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version