सफाई पर लाखों खर्च फिर भी पसरी है गंदगी
बिक्रमगंज : नगर पंचायत में सफाई पर प्रत्येक माह एक से दो लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके बावजूद भी कई मुहल्लों में नालियों का गंदा पानी गलियों में पसरा हुआ है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि नगर पंचायत के सभी 23 वार्डो में सफाई के नाम पर […]
बिक्रमगंज : नगर पंचायत में सफाई पर प्रत्येक माह एक से दो लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके बावजूद भी कई मुहल्लों में नालियों का गंदा पानी गलियों में पसरा हुआ है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि नगर पंचायत के सभी 23 वार्डो में सफाई के नाम पर प्रत्येक वार्ड पार्षद को दो-दो हजार रुपया दिया जाता है.
इसके बावजूद एक दर्जन मजदूरों की ड्यूटी प्रत्येक दिन सफाई में लगायी जाती है. दो ट्रैक्टर एक अर्थमूवर (जेसीबी) प्रत्येक दिन सफाई के लिए उपयोग किये जाते हैं. इसके बावजूद कई मुहल्लों में नाली का पानी गलियों व सड़कों पर पसरा है. इससे एक तरफ लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही. वहीं संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है.
शहर के वार्ड 15 के जयराम गली में महीनों से नाली की सफाई नहीं हो सकी है. नाली में कचरा भरा पड़ा हुआ है. इसके कारण पानी निकलने के बजाय गलियों में पसर रहा है. यही स्थिति एएस कॉलेज रोड की भी है. नाली का पानी सड़क पार कर कॉलेज के मैदान में भर गया है. मैट्रिक की परीक्षा के समय नाली के पानी से मैदान में बने कीचड़ में प्रत्येक दिन कई परीक्षार्थी व अभिभावक गिरते रहते हैं.
वार्ड 15 के निवासी रवि रंजन ने बताया कि नाली की सफाई के लिए वार्ड पार्षद व नगर पंचायत से कई बार आग्रह किया गया. लेकिन, कोई सार्थक पहल नहीं हुई. नगर अध्यक्ष रंजू देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन नाली व गलियों की सफाई करायी जाती है. सफाई कर्मियों की कमी के कारण परेशानी हो रही है.