नीतीश हर मोरचे पर विफल : भाजपा

सासाराम (सदर) : नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 10 माह के ही कार्यकाल में देश के सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ाया है. समाज के सभी वर्गो की चिंता की है व देश का सर्वागीण विकास हो रहा है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:04 AM
सासाराम (सदर) : नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 10 माह के ही कार्यकाल में देश के सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ाया है. समाज के सभी वर्गो की चिंता की है व देश का सर्वागीण विकास हो रहा है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर आयोजित जनसभा के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास का दर तेजी से बढ़ रहा है. महंगाई पर नियंत्रण करने का प्रयास भी किया गया है. पूंजी निवेश तेजी से हो रहा है व रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. किसानों, गांव व गरीबों की सर्वाधिक चिंता हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए भी कई योजनाएं पारित की हैं. केंद्र सरकार ने अपने पूरक बजट, आम बजट व रेल बजट में राज्य को कई तोहफे दिये .आइआइएम, भागलपुर में टेंन्सटार्कल मेगा कलस्टर, दूसरे एम्सकी स्थापना का निर्णय सहित कई तोहफे बिहार को मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार भाजपा की संयुक्त सरकार से हटने के बाद सभी मोरचे पर विफल है.
वही विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार किसान विरोधी है. सरकार किसानों के धान की खरीद नहीं कर पायी. इससे पूरे राज्य के किसानों की हालत खराब है. प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने कहा कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनेगी. वही जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने कहा कि रोहतास के किसानों के पक्ष में भाजपा आगामी 25 मार्च को पूरे जिले में धरना देगी.

Next Article

Exit mobile version