धागे में बंधा भाई-बहन का प्यार

सासाराम (नगर) : भाई–बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन बुधवार को जिले में परंपरागत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र रूपी राखी बांध लंबी उम्र व हमेशा विजयी होने की कामना की. वही, भाई ने भी बहन की सारे दुख कष्ट व अस्मिता बचाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 2:26 AM

सासाराम (नगर) : भाईबहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन बुधवार को जिले में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र रूपी राखी बांध लंबी उम्र हमेशा विजयी होने की कामना की.

वही, भाई ने भी बहन की सारे दुख कष्ट अस्मिता बचाने के लिए हमेशा साथ निभाने का वादा कि या. राखी बांधने का काम सुबह से ही शुरू हो गया. कई बहनें आंगन में रंगोली बना भाई के माथे पर तिलक लगा और आरती उतार कर हाथ में राखी बांधी.

वही, भाई ने राखी बांधने के एवज में रुपये,कपड़ा आभूषण भी उपहार स्वरूप दिये. घरों में बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है. भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना जैसे कई राखी गीत दिन भर बजते रहे.

वृक्षों में बांधे गये सुरक्षा कवच

रक्षाबंधन के मौके पर बुधवार को वृक्षों में राखी बांध कर उन्हें सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया. स्थानीय नेहरू शिशु उद्यान में मुख्य रूप से वन विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गण्यमान्य व्यक्तियों, छात्रों आम जन ने पेड़ों में रक्षा कवच रूप राखी को बांधा. इस अवसर पर डीएफओ अमित सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version