17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्षो से एक ही अस्पताल में जमे हैं कई कर्मचारी

सासाराम कार्यालय : जिले के लोगों की सेहत सुधारने का जिम्मा तो स्वास्थ्य महकमे पर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति देखते हुए ऐसा लगता है कि विभाग खुद ही लाचार और बीमार बना हुआ है. नहीं तो क्या कारण था कि एक ही अस्पताल में कई ऐसे कर्मी वर्षो से जमे हैं, न तो […]

सासाराम कार्यालय : जिले के लोगों की सेहत सुधारने का जिम्मा तो स्वास्थ्य महकमे पर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति देखते हुए ऐसा लगता है कि विभाग खुद ही लाचार और बीमार बना हुआ है.

नहीं तो क्या कारण था कि एक ही अस्पताल में कई ऐसे कर्मी वर्षो से जमे हैं, तो उनका स्थानांतरण कहीं हो सका, कही और उनकी पोस्टिंग हो सकी. यह हाल है डेहरी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का. जहां कुल 43 कर्मी (डॉक्टर सहित)कार्यरत हैं, जिनमें 22 ऐसे कर्मी हैं जो 90 के दशक से उसी अस्पताल में पदस्थापित हैं.

इधर, सरकारी नियमानुसार किसी भी विभाग में तीन वर्षो से अधिक समय तक एक ही स्थान पर कार्य नहीं किया जा सकता. वही, स्वास्थ्य विभाग ने भी इस संबंध में पत्र जारी कर यथाशीघ्र स्थानांतरित करने का आदेश जारी काफी पहले कर चुकी है.

यहां नहीं चलती प्रभारी की

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में सिविल सजर्न कार्यालय को कई बार सूचना दी. इसके बावजूद कार्रवाई होने के अब तक मामला लटका रहा. नतीजा यह हुआ कि वर्षो से एक ही स्थान पर जमे हुए कर्मी किसी किसी बहाने अपना स्थानांतरण रोकने में सफल हो जाते हैं.

इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति समेत डीएम को भी पूर्व में सूचना दी जा चुकी है. आखिर क्या वजह है कि सरकार या प्रभारी अधिकारियों की अनुशंसा के बावजूद कर्मियों का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें