20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

246 केंद्रों पर परीक्षा 25 को

महापरीक्षा में नवसाक्षरों की दक्षता की होगी परख सासाराम (नगर) : 25 अगस्त को नव साक्षरों के लिए जिले में महापरीक्षा आयोजित की जायेगी. विभागीय स्तर इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. महापरीक्षा में सफल नवसाक्षरों को तीसरी कक्षा के बराबर प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. महापरीक्षा की सफलता के लिए साक्षर भारत कार्यक्रम से […]

महापरीक्षा में नवसाक्षरों की दक्षता की होगी परख

सासाराम (नगर) : 25 अगस्त को नव साक्षरों के लिए जिले में महापरीक्षा आयोजित की जायेगी. विभागीय स्तर इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. महापरीक्षा में सफल नवसाक्षरों को तीसरी कक्षा के बराबर प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.

महापरीक्षा की सफलता के लिए साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े कर्मी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर प्रचारप्रसार कर रहे हैं. रविवार को होनेवाली महापरीक्षा के लिए 246 केंद्र बनाये गये हैं. जहां नवसाक्षर महिलापुरुष भाग लेकर अक्षर ज्ञान की दक्षता को कागज पर अंकित करेंगे.

22140 नवसाक्षर लेंगे हिस्सा

246 केंद्रों पर आयोजित होनेवाली महापरीक्षा में 246 नव साक्षर महिलापुरुष भाग लेंगे,जिनमें 14 से 60 वर्ष तक के लोग शामिल होंगे.

लोक शिक्षण केंद्र पर सीखे चीजों को कॉपी पर अंकित करेंगे. कार्यक्रम अधिकारी (साक्षरता) राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की मानें तो सभी पंचायतों के मिडिल स्कूल,जहां लोक शिक्षण केंद्र का संचालन किया गया है. उसे परीक्षा केंद्र बनाया गया है. हर केंद्र पर 80 नवसाक्षरों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है.

वैसे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नवसाक्षरों की संख्या के अनुरूप परीक्षा केंद्र बढ़ान पड़े, तो बढ़ा सकते हैं. महापरीक्षा में सफल नवसाक्षरों को तीसरी कक्षा के बराबर शैक्षणिक योग्यता की प्रमाणपत्र दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें