14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति-भाव से पूजे गये भगवान राम

सासाराम(ग्रामीण) : आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ शहर में रामनवमी का पर्व संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने रतजगा कर माता शीतला की पूजा अर्चना की. माता के जयघोष से शहर व गांव गुंजयमान हो उठे. श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटी. तथा अखंड ज्योति जला कर व उपवास […]

सासाराम(ग्रामीण) : आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ शहर में रामनवमी का पर्व संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने रतजगा कर माता शीतला की पूजा अर्चना की. माता के जयघोष से शहर व गांव गुंजयमान हो उठे. श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटी. तथा अखंड ज्योति जला कर व उपवास रख माता से मन्नतें मांगी. मंदिरों में काफी भीड़ रही व शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.
निकाले गये जुलूस: रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शहर में जुलूस निकाले गये. झांकी में हाथी, घोड़े व बैंड बाजा आदि आकर्षण का केंद्र रहे. जुलूस में स्थानीय विधायक जवाहर प्रसाद, नोखा विधायक रामेश्वर प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए महद्दीगंज मुरादाबाद सहित कई स्थानों पर भ्रमण किया.शोभा यात्रा में 52 मुहल्लों के अलावे देहात से दर्जनों गांवों के लोग उपस्थित रहे. जुलूस का नेतृत्व श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी व महामंत्री पप्पू सोनी ने किया.
लगाये गये लंगर, हुआ प्रसाद वितरण : नयी रोशनी संस्था द्वारा नवरतन बाजार में स्टॉल लगा कर श्रद्धालुओं के बीच फल व प्रसाद वितरण किये गये. इसके अलावाशरबत भी श्रद्धालुओं को पिलायी गयी.
पूजा-अर्चना को उमड़ी भीड़ : मां तारा चंडी कंपनी सराय की काली मंदिर हनुमान मंदिर गौरक्षणी स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. उसके अलावा घरों में भी पूजा अर्चनाहुई. माता की मंदिरों को धोने के बाद कतार वद्ध हो कर लोगों ने पूजा अर्चना की तथा कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराये गये.
अकोढ़ीगोला प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंदिरो में पूजा पाठ के साथ ही कई स्थानो ंपर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन हुआ.इस अवसर पर राम लक्षुमण सीता व हनुमान की झांकी निकाली गयी. बैंड बाजे लाठी भाला के साथ करतब दिखाते लोगों ने पूरे गांवों में घुमा.
जयश्री राम के जयनारा से पूरा माहौल भक्तिम्य हो गया. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, श्री राम नवमी शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में शनिवार को एक भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने रामजी निकली सवारी एवं जय श्री राम के उदघोश करते रहे.
शोभा यात्रा में श्री राम , सीता ,हनुमान के साथ रानी लक्ष्मी बाई की झांकी जुलूस की शोभायात्रा दिख रहे थे. नौहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में राम नवमी को ले कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सीआरपीएफ व सैफ ने फ्लैग मार्च किया.बीडीओ प्रमोद कुमार सीआइ ललन राम नौहट्टा ध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी चुटिया आलोक कुमार व यदुनाथ पुर थानाध्यक्ष गांवों में अलग अलग टुकड़ी बना कर फ्लैग मार्च किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें