शेरशाह मकबरे तक जानेवाला पथ खस्ताहाल

सासाराम (कार्यालय) : जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह मकबरा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. लेकिन, नगर पर्षद व जिला प्रशासन की अनदेखी से इस महत्वपूर्ण स्थल तक जाने वाले दोनों मार्गो की हालत खराब है, जबकि दोनों मार्ग शेरशाह मकबरा को जोड़ते हैं. मकबरा तक जानेवाला प्रमुख मार्ग रौजा रोड जहां अतिक्रमणकारियों की चपेट में आने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 4:08 AM

सासाराम (कार्यालय) : जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह मकबरा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. लेकिन, नगर पर्षद जिला प्रशासन की अनदेखी से इस महत्वपूर्ण स्थल तक जाने वाले दोनों मार्गो की हालत खराब है, जबकि दोनों मार्ग शेरशाह मकबरा को जोड़ते हैं.

मकबरा तक जानेवाला प्रमुख मार्ग रौजा रोड जहां अतिक्रमणकारियों की चपेट में आने से तंगहाल हो गया है. वही, रौजा रोड नंबर एक (प्रभाकर रोड) में सालों भर जलजमाव रहता है. सड़क में बड़ेबड़े गड्ढे हो गये हैं. बरसात के दिनों में इस पथ पर करीब डेढ़ फुट पानी लगा रहता है.

इससे स्थानीय निवासियों सहित पर्यटकों को काफी परेशानी होती है. गौरतलब है कि इसके लिए कई बार नगर पर्षद जिला प्रशासन को अवगत कराया गया. लेकिन, अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी.

Next Article

Exit mobile version