लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

सासाराम (ग्रामीण) : 16वां लोकसभा चुनाव-2014 में होगा. लेकिन, जिला निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. लोगों का निर्वाचन प्रमाणपत्र बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वही, चुनाव को लेकर आगामी नौ सितंबर से अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिले के विभिन्न अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 4:10 AM

सासाराम (ग्रामीण) : 16वां लोकसभा चुनाव-2014 में होगा. लेकिन, जिला निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. लोगों का निर्वाचन प्रमाणपत्र बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वही, चुनाव को लेकर आगामी नौ सितंबर से अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिले के विभिन्न अधिकारियों को नौ सितंबर से छह दिसंबर तक प्रशिक्षित करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्र ने बताया कि चुनाव को लेकर अधिकारियों को पटना में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा की देखरेख, निर्वाचक सूची की तैयारी, आदर्श आचार संहिता, संचालन, सेक्टर प्रबंधन, मतदाता जागरूकता एवं मतगणना संबंधी कार्यो की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के अपर समाहर्ता सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, वित्त विभाग के पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सीओ आदि को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version