अनाज का उठाव नहीं करने पर हुआ हंगामा
सासाराम (ग्रामीण) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडलाधिकारी नलिन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. इसमें शहरी क्षेत्र में फरवरी माह में अनाज नहीं उठाने व प्रखंड एजीएम(सहायक गोदाम प्रबंधक) की बैठक में उपस्थिति नहीं होने पर हंगामा हुआ व सदस्यों ने संबंधित लोगों पर कार्रवाई […]
सासाराम (ग्रामीण) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडलाधिकारी नलिन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. इसमें शहरी क्षेत्र में फरवरी माह में अनाज नहीं उठाने व प्रखंड एजीएम(सहायक गोदाम प्रबंधक) की बैठक में उपस्थिति नहीं होने पर हंगामा हुआ व सदस्यों ने संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की.
सदस्यों को शांत कराते हुए एसडीओ ने कहा कि अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. सदन में नामित सदस्य राजेंद्र पासवान ने बुचून प्रसाद कश्यप की मौत के छह माह बीतने के बाद भी उनकी जगह पर नामित नहीं किये जाने का मामला उठाया व विभागीय पत्र भेजने का अनुरोध किया. वहीं, सिकरिया में पीडीएस दुकान स्थापित करने की मांग उठायी गयी. बैठक में ध्वनि मतों से पिछली बैठक की कार्यवाही को पारित किया गया. बैठक में राजेंद्र पासवान, व पप्पू कुमार सोनी आदि मौजूद थे.